3100 में खरीदा धान, 2000 में बेचने की नौबत: भूपेश बघेल ने घेरा ट्रिपल इंजन सरकार: रायपुर : छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर बड़ा विवाद खड़...
3100 में खरीदा धान, 2000 में बेचने की नौबत: भूपेश बघेल ने घेरा ट्रिपल इंजन सरकार:
रायपुर : छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। राज्य सरकार ने किसानों से 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदा, लेकिन अब जब नीलामी की बारी आई तो बाजार में बोली गिरकर 2000 रुपए तक पहुंच गई है। इससे सरकार को हर क्विंटल पर करीब 1000 रुपए का नुकसान होने का अंदेशा है।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसे लेकर मौजूदा सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ कहने भर की ट्रिपल इंजन सरकार है, असल में दिल्ली में इनकी नहीं चलती। किसान तो पहले ही मुश्किल में थे, अब सरकार की नीतियों से और मार पड़ी है।”
धान की कीमतों में आई इस गिरावट ने राज्य सरकार की नीलामी नीति और भंडारण प्रबंधन पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर समय रहते कदम नहीं उठाए गए तो यह घाटा और भी बढ़ सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं