रायपुर कार्यक्रम में शामिल हुए जगदलपुर के प्रतिनिधि, संपत्ति कर वसूली बनी चुनौती: महापौर साव जगदलपुर : रायपुर में महापौर, सभापति और एमआईस...
रायपुर कार्यक्रम में शामिल हुए जगदलपुर के प्रतिनिधि, संपत्ति कर वसूली बनी चुनौती: महापौर साव
जगदलपुर : रायपुर में महापौर, सभापति और एमआईसी सदस्यों के लिए आयोजित विशेष कार्यक्रम में जगदलपुर से भी प्रतिनिधि मंडल ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन, शहरी विकास और कर वसूली जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।
जगदलपुर महापौर सफीरा साव ने संपत्ति कर और यूजर चार्ज वसूली को अब भी एक बड़ी चुनौती बताया। उन्होंने कहा, “जनजागरूकता के अभाव और तकनीकी दिक्कतों के कारण राजस्व संग्रह लक्ष्य से पीछे है। हम इसे सुधारने के लिए ठोस योजना बना रहे हैं।”
इस कार्यक्रम में शहरी निकायों की भूमिका, पारदर्शिता और डिजिटल सिस्टम के इस्तेमाल पर भी जोर दिया गया। सभापति राजेन्द्र अग्रवाल और एमआईसी सदस्य भी मौजूद रहे। प्रतिनिधियों ने रायपुर के अनुभवों से सीखने और उसे स्थानीय स्तर पर लागू करने की बात कही।
कोई टिप्पणी नहीं