लेटर बम से गरमाई सियासत: भूपेश बोले- बृजमोहन फोड़ रहे बम, बैज ने उठाया सुशासन पर सवाल, सांसद ने दी सफाई: रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजनीति मे...
लेटर बम से गरमाई सियासत: भूपेश बोले- बृजमोहन फोड़ रहे बम, बैज ने उठाया सुशासन पर सवाल, सांसद ने दी सफाई:
रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजनीति में इन दिनों 'लेटर बम' चर्चा में है। बीजेपी सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने राज्य सरकार को लगातार चिट्ठियाँ लिखकर जनता की समस्याओं की ओर ध्यान दिलाया है। इन चिट्ठियों में उन्होंने जल संकट, सड़क खराबी, बिजली कटौती जैसी कई मुद्दों को उठाया है। लेकिन अब इस पर सियासत तेज हो गई है।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तीखा तंज कसते हुए कहा, “बृजमोहन अग्रवाल अब चिट्ठियों के ज़रिए लेटर बम फोड़ रहे हैं। ये बीजेपी की अंदरूनी खींचतान है जो अब सार्वजनिक हो रही है।”
वहीं, कांग्रेस नेता मोहम्मद अकबर और विधायक सत्यनारायण शर्मा ने भी सवाल उठाए। मंत्री शिव कुमार बैज ने कहा, “जब आपकी ही पार्टी का सांसद सरकार से शिकायत कर रहा है तो फिर 'सुशासन तिहार' का क्या मतलब?”
इस पूरे विवाद पर खुद सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सफाई दी। उन्होंने कहा, “मैं जनता का प्रतिनिधि हूं, और जनता की परेशानियों को उठाना मेरा फर्ज है। यह राजनीति नहीं, जनहित का सवाल है।”
बृजमोहन की चिट्ठियों के चलते बीजेपी में भी हलचल है। कुछ नेता इसे ‘पार्टी की रणनीति’ बता रहे हैं तो कुछ इसे ‘संदेश देने का तरीका’ मान रहे हैं। लेकिन इतना तय है कि इन चिट्ठियों ने राजनीतिक हलकों में खलबली जरूर मचा दी है।
कोई टिप्पणी नहीं