महंत बोले: बस्तर को नक्सल मुक्त करें, लेकिन उद्योगपतियों के लिए नहीं – जनता के लिए: बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महं...
महंत बोले: बस्तर को नक्सल मुक्त करें, लेकिन उद्योगपतियों के लिए नहीं – जनता के लिए:
बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा है कि बस्तर को नक्सल मुक्त करना ज़रूरी है, लेकिन इसका इस्तेमाल बड़े उद्योगपतियों को ठेके देने के लिए नहीं होना चाहिए। उन्होंने साफ कहा कि अगर बस्तर में उद्योग लगाए भी जाएं, तो वह स्थानीय लोगों की भागीदारी और हित को ध्यान में रखकर हों — सिर्फ मुनाफा कमाने वालों के लिए नहीं।
डॉ. महंत ने ये बातें शनिवार को बिलासपुर में चल रही स्वास्थ्य न्याय यात्रा के दौरान पत्रकारों से बातचीत में कही। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार बस्तर में उद्योगपतियों को ठेका देकर प्राकृतिक संसाधनों का दोहन करने की कोशिश करती है, तो कांग्रेस इसका पुरज़ोर विरोध करेगी।
इसके साथ ही जब उनसे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनने की संभावना पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे इस रेस में नहीं हैं।
मुख्य बातें:
बस्तर को नक्सल मुक्त कर शांति बहाल करना ज़रूरी।
बड़े उद्योगपतियों को ठेका देने के फैसले का विरोध।
उद्योग लगाने हैं तो स्थानीय लोगों के हित में लगें।
PCC अध्यक्ष पद की दौड़ में नहीं हैं महंत।
कोई टिप्पणी नहीं