गृहमंत्री विजय शर्मा ने की पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष धनेंद्र साहू से बात, नक्सल मुद्दे पर साझा की चिंता: रायपुर : छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्र...
गृहमंत्री विजय शर्मा ने की पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष धनेंद्र साहू से बात, नक्सल मुद्दे पर साझा की चिंता:
रायपुर : छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा ने पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष धनेंद्र साहू से नक्सलवाद के मुद्दे पर फोन पर चर्चा की। इस बातचीत को शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा करते हुए बताया कि साहू समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने नक्सल समस्या को लेकर सरकार की सक्रियता और प्रयासों की सराहना की है।
शर्मा ने लिखा, "धनेंद्र साहू जी से बात हुई। उन्होंने नक्सल मुद्दे को लेकर चिंता जताई और सरकार की दिशा में उठाए जा रहे कदमों की जानकारी ली। राजनीति से ऊपर उठकर राज्य की सुरक्षा के लिए हम सब एकजुट हैं।"
इस संवाद को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है। जहां एक ओर इसे सरकार और विपक्ष के बीच सहयोग की मिसाल माना जा रहा है, वहीं कुछ इसे चुनाव पूर्व रणनीति से भी जोड़कर देख रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं