Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Ads

Girl in a jacket

करोड़ों की लागत से बनी सरकारी इमारत बनी खंडहर, बीमारी और बदबू से लोग बेहाल

  बेसमेंट में भरा गंदा पानी, चमगादड़ों का बसेरा बना ‘डीडीयू कॉम्प्लेक्स: जगदलपुर :  शहर के बीचोंबीच करोड़ों रुपये खर्च कर बनाई गई सरकारी इमा...

 

बेसमेंट में भरा गंदा पानी, चमगादड़ों का बसेरा बना ‘डीडीयू कॉम्प्लेक्स:

जगदलपुर : शहर के बीचोंबीच करोड़ों रुपये खर्च कर बनाई गई सरकारी इमारतें अब उपेक्षा की शिकार होकर बदबू और बीमारी की वजह बन रही हैं। खासकर कोतवाली चौक स्थित दीनदयाल उपाध्याय कॉम्प्लेक्स (DDU कॉम्प्लेक्स) पूरी तरह बदहाल स्थिति में है। करोड़ों की लागत से तैयार इस बिल्डिंग का अब तक उद्घाटन नहीं हुआ और अब यह नगर निगम की लापरवाही का जीता-जागता उदाहरण बन गई है।

बेसमेंट में सालों से जमा है सड़ा हुआ पानी:

तेज बारिश के बाद बिल्डिंग के बेसमेंट में कई फीट पानी भर गया है, जो सालों से निकल नहीं पाया है। यह पानी अब सड़ चुका है और भारी बदबू फैला रहा है। ऊपर से चमगादड़ों ने इस बिल्डिंग को अपना घर बना लिया है, जिनके मल-मूत्र से बदबू और संक्रमण दोनों फैल रहा है।


सी मार्ट बना, बंद हुआ, अब खंडहर:

कांग्रेस सरकार में यहां करीब 1.5 करोड़ रुपये की लागत से ‘सी मार्ट’ बनाया गया था, लेकिन सरकार बदलते ही योजना ठप हो गई। भाजपा शासन में सी मार्ट बंद हो गया और पूरी बिल्डिंग बगैर उपयोग के जर्जर होती चली गई। अब यह न तो कॉमर्स के काम आ रही है, न ही पब्लिक के किसी उपयोग की रह गई है।


स्थानीय लोग और व्यापारी त्रस्त:

कॉम्प्लेक्स के आसपास रहने वाले लोग और दुकानदार इस हालात से परेशान हैं। चाय दुकान चलाने वाले एक दुकानदार ने बताया, “इतनी बदबू है कि पूरे दिन मुंह ढंककर बैठना पड़ता है, ग्राहक आते नहीं।”

वहीं दुकानदार अभिषेक जैन कहते हैं, “इससे हमारे व्यापार पर सीधा असर पड़ा है। ग्राहक आने से कतरा रहे हैं।”


प्रशासन बेखबर, जनता परेशान:

नगर निगम ने इस बिल्डिंग पर न तो ध्यान दिया और न ही कोई सफाई या ड्रेनेज की व्यवस्था की। अब यह इमारत न सिर्फ सरकारी पैसे की बर्बादी का नमूना है, बल्कि शहर के लिए एक संक्रमण और अस्वस्थता का केंद्र भी बन गई है।


लोगों की मांग – हो कार्रवाई, हो पुनर्व्यवस्था:

स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि या तो इस बिल्डिंग को दोबारा उपयोग में लाया जाए या फिर साफ-सफाई और नालियों की व्यवस्था करके इसे सुरक्षित बनाया जाए।




कोई टिप्पणी नहीं

Girl in a jacket