भारत माला मुआवजा घोटाला: रायपुर की स्पेशल कोर्ट में सुनवाई जारी, हरमीत खनूजा की रिमांड बढ़ाने की मांग: रायपुर : भारत माला प्रोजेक्ट से जु...
भारत माला मुआवजा घोटाला: रायपुर की स्पेशल कोर्ट में सुनवाई जारी, हरमीत खनूजा की रिमांड बढ़ाने की मांग:
रायपुर : भारत माला प्रोजेक्ट से जुड़े बहुचर्चित मुआवजा घोटाले में आज एक अहम मोड़ आया जब आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) ने रायपुर की स्पेशल कोर्ट में चार आरोपियों को पेश किया। उमा देवी तिवारी, केदार तिवारी, विजय जैन और हरमीत खनूजा को EOW की रिमांड पर पहले से लिया गया था। सुनवाई के दौरान EOW ने विशेष रूप से हरमीत खनूजा की कस्टोडियल रिमांड बढ़ाने की मांग की।
कोर्ट में दलीलों के दौरान EOW ने तर्क दिया कि जांच के लिए खनूजा से और पूछताछ जरूरी है, जिससे घोटाले की जड़ तक पहुंचा जा सके। वहीं, बाकी तीन आरोपियों के मामले में भी जांच एजेंसी ने आगे की कार्यवाही के संकेत दिए।
गौरतलब है कि भारत माला परियोजना के तहत मुआवजे में भारी अनियमितता और फर्जीवाड़े के आरोप लगे हैं, जिससे करोड़ों रुपये के सरकारी धन का दुरुपयोग हुआ है। मामले में कई बड़े नामों के सामने आने की संभावना जताई जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं