जनकल्याणकारी योजनाओं को बेहतर तरीके से करवाएं लागू : वेदवती कश्यप: जगदलपुर : जिला पंचायत की अध्यक्ष वेदवती कश्यप ने कहा कि शासन की जनकल्य...
जनकल्याणकारी योजनाओं को बेहतर तरीके से करवाएं लागू : वेदवती कश्यप:
जगदलपुर : जिला पंचायत की अध्यक्ष वेदवती कश्यप ने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, यह हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं को पारदर्शी और प्रभावी ढंग से लागू किया जाए, ताकि जनता को समय पर लाभ मिल सके।
वेदवती कश्यप सोमवार को जिला कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और महिला सशक्तिकरण से जुड़ी योजनाएं क्षेत्र के विकास की रीढ़ हैं। इन योजनाओं की प्रगति की सतत निगरानी की जाए और जहां बाधाएं हैं, उन्हें तत्काल दूर किया जाए।
उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान देने को कहा। बैठक में जनपद सीईओ, पंचायत सचिव और अन्य अधिकारी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं