कोंडागांव के जंगल में जुआ अड्डा धरा गया: 6 आरोपी गिरफ्तार, नगद, बाइक और कार जब्त: कोंडागांव, छत्तीसगढ़ : जिले के ओटेंडा खासपारा के घने जं...
कोंडागांव के जंगल में जुआ अड्डा धरा गया: 6 आरोपी गिरफ्तार, नगद, बाइक और कार जब्त:
कोंडागांव, छत्तीसगढ़ : जिले के ओटेंडा खासपारा के घने जंगल में जुए का खेल खेल रहे 6 आरोपियों को रविवार को पुलिस ने रंगे हाथों धर दबोचा। माकड़ी थाना पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रमेश कुमार नेताम (48), निरंजन मरकाम (36), अमलसाय मंडावी (42), मानसाय (48), लक्ष्मीनाथ दिवान (27) और जयलाल के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से 21 हजार रुपये नकद, 4 मोटरसाइकिल और 2 कार जब्त की हैं।
पुलिस के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिलने पर टीम ने जंगल में घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा। सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
पुलिस ने कहा कि क्षेत्र में जुआ और सट्टा के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और ऐसे अपराधों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं