• सातों विकासखंड सहित दोनों नगरीय निकायों में भी समाधान शिविर का तिथि निर्धारित : • बस्तर जिले में पहले चरण के तहत मिले 1,88,555 आवेदन : ...
• सातों विकासखंड सहित दोनों नगरीय निकायों में भी समाधान शिविर का तिथि निर्धारित :
• बस्तर जिले में पहले चरण के तहत मिले 1,88,555 आवेदन :
रायपुर : सुशासन तिहार-2025” के माध्यम से सुशासन की सशक्त स्थापना, जनसमस्याओं के त्वरित समाधान, जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा और जन संवाद को सशक्त बनाने के उद्देश्य से तीन चरणों में आयोजित किया जा रहा है। इस तिहार के माध्यम से शासन-प्रशासन सीधे आम जनता से जुड़कर, उनकी समस्याओं को समयबद्ध ढंग से सुलझाने का कार्य कर रहे हैं ।
सुशासन तिहार-2025 का आयोजन तीन चरणों में किया जा रह। पहले चरण में 08 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक आम जनता से आवेदन प्राप्त किए। दूसरे चरण में लगभग एक माह के भीतर प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जा रहा। तीसरे एवं अंतिम चरण में 05 मई से 31 मई 2025 के बीच समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। समाधान शिविर का आयोजन प्रत्येक 08 से 15 पंचायतों के मध्य समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें आवेदकों को उनके आवेदनों की स्थिति की जानकारी दी जाएगी। नगरीय निकाय जगदलपुर और नगर पंचायत बस्तर में भी समाधान शिविर आयोजित होंगे। बस्तर जिले में समाधान शिविर का शुरुआत जगदलपुर विकासखंड के तितिरगांव से किया जा रहा है ।
ज्ञात हो कि पहले चरण के तहत आम जनता से उनकी समस्याओं के संबंध में 08 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक ग्राम पंचायत मुख्यालयों और नगरीय निकाय कार्यालयों सहित जिला और विकासखण्ड मुख्यालय स्तर पर भी में आवेदन प्राप्त किए गए। इन स्थलों पर समाधान पेटी रखी गई थी जिसमें आम लोंगों ने अपनी समस्याएं और शिकायतें निःसंकोच लिखकर उसमें डाले।इसके अलावा ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की भी पोर्टल में व्यवस्था थी। बस्तर जिले में पहले चरण के तहत 1,88,555 आवेदन प्राप्त हुए। सभी प्राप्त आवेदनों को स्कैन कर सॉफ्टवेयर में अपलोड किया गया। संबंधित जनपद,नगरीय निकाय और विभागों के अधिकारियों को ऑनलाइन व भौतिक रूप से भेजा गया । संबंधित विभाग/अधिकारी लगभग एक माह से इन आवेदनों का निराकरण सुनिश्चित कर रहे हैं । मांग से संबंधित आवेदनों को बजट की उपलब्धता के आधार पर निराकृत किया जा रहा । इन आवेदनों के निराकरण की गुणवत्ता का विश्लेषण जिला और राज्य स्तर पर किया जा रहा है ।
• समाधान शिविर का आयोजन :
*जगदलपुर विकासखंड* में 5 मई को तितिरगाँव, 10 मई को नगरनार, 14 मई को गरावंडखुर्द, 17 मई को नानगुर, 21 मई को कुरंदी, 24 मई को साडगुड और 29 मई को जामावाडा में होगा।
विकासखण्ड बास्तानार में 08 मई को मूतनपाल, 14 मई को बड़े किलेपाल, 21मई को कोडेनार, 25 मई को बडेकाकलूर और 28 मई को बास्तानार में शिविर होगा ।
बस्तर विकासखंड में 07 मई को गुरिया,09 मई को दुबेउमरगांव, 11 मई को पखनाकोंगेरा, 15 मई को इच्छापुर , 18 मई को करंदोला, 22 मई को करमरी, 26मई को छोटेआमाबाल और 29 मई को भोंड में शिविर आयोजित किया जाएगा ।
दरभा विकासखंड में 08 मई को चिंगपाल, 12मई को नेगानार, 16 मई को दरभा, 19 मई को डिलमिली और 22 मई को पखनार में आयोजित किया जाएगा ।
तोकापाल विकासखंड में 07 मई को छापरमानपुरी, 10 मई को करंजी, 17 मई को बडेमारेगा, 24 मई को बेड़ागुड़ा और 28 मई को रायकोट में होगा ।
लोहण्डीगुड़ा विकासखंड में 12 मई को मटनार,16 मई को बडांजी -2, 19 मई को छिंदबहार, 23 मई को आंजर और 30 मई को चंदेला में आयोजित किया जाएगा ।
विकासखण्ड बकावण्ड में 09मई को बडेजिलाखाल, 11 मई को उलनार, 15 मई को करपावण्ड, 18 मई को मूली, 23 मई को फरसीगांव, 26 मई को कोसमी और 30 मई को बेड़ाउमरगांव में शिविर आयोजित किया जाएगा ।
इसी प्रकार नगर पंचायत बस्तर में 13 मई को सद्भावना भवन वार्ड -6 में, 15 मई को नवीन कार्यालय नगर पंचायत बस्तर भवन में और 17 मई को सामुदायिक भवन वार्ड क्रमांक 9 में आयोजित किया जाएगा । नगर पालिका निगम जगदलपुर में 13 मई को माहेश्वरी भवन में, 16 मई को रोटरी भवन में, 19 मई को भगत सिंह स्कूल में, 22 मई को टाऊन हॉल में, 26 मई को माता मंदिर जलनी माता मंदिर परिसर में और शाम 29 मई को बोधघाट हाई स्कूल में समाधान शिविर आयोजित किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं