धमतरी का नाम रोशन किया: ऋषभ ने रांची के नेशनल कराते टूर्नामेंट में जीते दो गोल्ड मेडल: धमतरी : के होनहार कराते खिलाड़ी ऋषभ ने एक बार फिर ...
- Advertisement -
![]()
धमतरी का नाम रोशन किया: ऋषभ ने रांची के नेशनल कराते टूर्नामेंट में जीते दो गोल्ड मेडल:
धमतरी : के होनहार कराते खिलाड़ी ऋषभ ने एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है। रांची में आयोजित राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता में ऋषभ ने दो गोल्ड मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
इस टूर्नामेंट में देशभर से आए सैकड़ों प्रतिभागियों के बीच ऋषभ ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दोनों कैटेगिरी में पहला स्थान हासिल किया। उनकी इस उपलब्धि पर परिवार, कोच और शहरवासियों में खुशी की लहर है।
ऋषभ की सफलता से प्रेरित होकर कई युवा भी कराते जैसे खेलों की ओर आकर्षित हो रहे हैं। जिला प्रशासन और खेल विभाग ने भी ऋषभ को बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
कोई टिप्पणी नहीं