सीएम और सांसदों ने मोहनलाल कुंभकार को दी श्रद्धांजलि, सोनपुर पहुंचे वरिष्ठ नेता: भिलाई : पाटन क्षेत्र के ग्राम सोनपुर में बुधवार को उस सम...
- Advertisement -
![]()
सीएम और सांसदों ने मोहनलाल कुंभकार को दी श्रद्धांजलि, सोनपुर पहुंचे वरिष्ठ नेता:
भिलाई : पाटन क्षेत्र के ग्राम सोनपुर में बुधवार को उस समय भावुक क्षण देखने को मिले जब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, गृहमंत्री विजय शर्मा, सांसद विजय बघेल, सांसद बृजमोहन अग्रवाल सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता दिवंगत मोहनलाल कुंभकार को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
नेताओं ने मोहनलाल जी के निवास पर पहुंचकर परिवारजनों से मुलाकात की और उनके निधन पर गहरा दुख जताया। पुष्प अर्पित कर उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस दौरान ग्रामीणों की बड़ी उपस्थिति रही, जिन्होंने भी मोहनलाल जी के सरल और समर्पित जीवन को याद किया।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि मोहनलाल कुंभकार एक सजग और समर्पित नागरिक थे, जिनका योगदान समाज के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं