रायपुर में कोरोना की दस्तक: नया वैरिएंट बिना ट्रैवल हिस्ट्री के पहुंचा राजधानी: रायपुर, छत्तीसगढ़ : कोरोना वायरस का खतरा एक बार फिर सिर उ...
रायपुर में कोरोना की दस्तक: नया वैरिएंट बिना ट्रैवल हिस्ट्री के पहुंचा राजधानी:
रायपुर, छत्तीसगढ़ : कोरोना वायरस का खतरा एक बार फिर सिर उठाने लगा है। राजधानी रायपुर में कोविड-19 का पहला मामला सामने आया है, जिसने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। 41 वर्षीय मरीज, जिसे बुखार, सर्दी और खांसी की शिकायत थी, शुक्रवार को MMI नारायणा हॉस्पिटल पहुंचा। जांच में वह कोविड पॉजिटिव पाया गया।
चौंकाने वाली बात यह है कि मरीज की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है, जिससे अंदेशा जताया जा रहा है कि संक्रमण अब स्थानीय स्तर पर फैलने लगा है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह संक्रमण देशभर में तेजी से फैल रहे नए वैरिएंट की देन हो सकता है।
फिलहाल मरीज को अस्पताल में आइसोलेशन में रखा गया है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग शुरू कर दी है और इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई है।
स्वास्थ्य विभाग की अपील:
जनता से अपील की गई है कि लक्षण दिखने पर तुरंत जांच करवाएं, मास्क पहनें और भीड़भाड़ से बचें। आने वाले दिनों में टेस्टिंग और निगरानी बढ़ाई जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं