छत्तीसगढ़ में OBC की सबसे बड़ी आबादी: भूपेश सरकार में हुआ था डिजिटल सर्वे, लीक रिपोर्ट ने खोले जातिगत आंकड़ों के राज: रायपुर: छत्तीसगढ़ मे...
छत्तीसगढ़ में OBC की सबसे बड़ी आबादी: भूपेश सरकार में हुआ था डिजिटल सर्वे, लीक रिपोर्ट ने खोले जातिगत आंकड़ों के राज:
रायपुर: छत्तीसगढ़ में पिछड़ा वर्ग (OBC) की आबादी सबसे ज्यादा है—यह खुलासा उस सर्वे से हुआ है जो भूपेश बघेल सरकार के दौरान कराया गया था। यह जातिगत जनगणना ऐप आधारित थी और इसे सार्वजनिक नहीं किया गया, लेकिन इसकी रिपोर्ट बाद में लीक हो गई थी।
अब जब केंद्र सरकार ने स्वतंत्र भारत की पहली आधिकारिक जाति जनगणना को मंजूरी दे दी है, ऐसे में छत्तीसगढ़ की यह रिपोर्ट फिर से चर्चा में आ गई है। सोशल मीडिया पर वायरल इस रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य की आबादी में OBC वर्ग का हिस्सा सबसे बड़ा है, जो सामाजिक और राजनीतिक समीकरणों को प्रभावित कर सकता है।
कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में तैयार कराई गई इस 'क्वांटिफायेबल डाटा रिपोर्ट' का मकसद था—नीतियों और योजनाओं को जातिगत आधार पर अधिक न्यायसंगत बनाना। हालांकि यह रिपोर्ट कभी औपचारिक तौर पर पेश नहीं की गई, लेकिन इसके आंकड़े अब सामने आ चुके हैं।
मुख्य बातें:
ऐप आधारित डिजिटल सर्वे से तैयार हुई थी जातिगत जनगणना रिपोर्ट
OBC की हिस्सेदारी सबसे अधिक
रिपोर्ट कभी सार्वजनिक नहीं हुई, लेकिन अब हो रही वायरल
केंद्र सरकार की जाति जनगणना के फैसले से यह डेटा और भी अहम हो गया है
कोई टिप्पणी नहीं