छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट 10 मई से 8 जून तक रहेगा बंद, जरूरी मामलों की सुनवाई के लिए तैनात होंगे वेकेशन जज: बिलासपुर : छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में 10...
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट 10 मई से 8 जून तक रहेगा बंद, जरूरी मामलों की सुनवाई के लिए तैनात होंगे वेकेशन जज:
बिलासपुर : छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में 10 मई से 8 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया है। इस दौरान नियमित कोर्ट की कार्यवाही स्थगित रहेगी, लेकिन आवश्यक और आपातकालीन मामलों की सुनवाई जारी रहेगी। इसके लिए विशेष रूप से वेकेशन जजों की नियुक्ति की गई है, जो अलग-अलग तिथियों में अदालत की कार्यवाही संभालेंगे।
हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल (ज्यूडिशियल) द्वारा अधिसूचना जारी कर इस संबंध में जानकारी दी गई है। अधिसूचना के अनुसार, अवकाश के दौरान न्यायिक कार्य बाधित न हो, इसके लिए सुनियोजित व्यवस्था की गई है।
इस व्यवस्था के तहत वे ही मामले सुने जाएंगे जो अत्यावश्यक श्रेणी में आते हैं, जैसे जमानत, स्टे, या जीवन और स्वतंत्रता से जुड़ी अर्जियां। अधिवक्ता या पक्षकारों को संबंधित तिथियों में तय प्रक्रिया के अनुसार अर्जियां प्रस्तुत करनी होंगी।
कोई टिप्पणी नहीं