बिलासपुर बना नया ‘नागलोक’: सर्पदंश मामलों में 4 गुना बढ़ोतरी, मंत्री ने दिए जांच के आदेश बिलासपुर : राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री टंकराम व...
बिलासपुर बना नया ‘नागलोक’: सर्पदंश मामलों में 4 गुना बढ़ोतरी, मंत्री ने दिए जांच के आदेश
बिलासपुर : राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री टंकराम वर्मा ने बुधवार को जिला कार्यालय में हुई समीक्षा बैठक में सर्पदंश मुआवजा मामलों में भारी अनियमितताओं का खुलासा किया। तपकरा जैसे पुराने ‘नागलोक’ की तुलना में बिलासपुर में चार गुना अधिक मुआवजा वितरण सामने आया है, जिसे लेकर मंत्री वर्मा ने कड़ी जांच के निर्देश दिए हैं।
बैठक में मंत्री ने राजस्व विभाग के कार्यों में शिथिलता और गड़बड़ियों पर नाराजगी जताई। उन्होंने स्पष्ट कहा कि भू-माफिया की गड़बड़ियों के पीछे विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत बिना ये संभव नहीं। मोपका, लिंगियाडीह और घुरू क्षेत्रों के कुछ संदिग्ध प्रकरणों की जांच तत्काल शुरू करने को कहा गया है।
मंत्री वर्मा ने अधिकारियों को चेताते हुए कहा, “भारतमाला परियोजना की जांच से सबक लें, इस बार दोषी नहीं बचेंगे।” साथ ही, राजस्व नक्शा बंटवारा और त्रुटि सुधार के मामलों को सामुदायिक विवाद का जड़ बताते हुए उन्हें प्राथमिकता से निपटाने की बात कही।
बैठक में कलेक्टर संजय अग्रवाल, एसएसपी रजनेश सिंह समेत सभी एडिशनल कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं