अक्षय तृतीया पर कांकेर में चांदी की धूम, बच्चों ने रचाई गुड्डा-गुड़िया की शादी: छत्तीसगढ़ : के कांकेर जिले में अक्षय तृतीया का पर्व इस बा...
अक्षय तृतीया पर कांकेर में चांदी की धूम, बच्चों ने रचाई गुड्डा-गुड़िया की शादी:
छत्तीसगढ़ : के कांकेर जिले में अक्षय तृतीया का पर्व इस बार खास अंदाज में मनाया गया। जहां एक ओर महंगे सोने ने ग्राहकों को निराश किया, वहीं चांदी की चमक ने बाजार में रौनक ला दी। सराफा बाजार में चांदी के गहनों और सिक्कों की जमकर खरीदारी हुई, जिससे कारोबारियों के चेहरे खिल उठे।
बच्चों ने भी इस दिन को उत्सव की तरह मनाया। शहर में कई जगहों पर बच्चों ने पारंपरिक तरीके से गुड्डा-गुड़िया की शादी कराई, जिसमें मोहल्ले के लोग भी शामिल हुए। बच्चों की यह मासूम पहल लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रही।
व्यापारियों के मुताबिक, सोने की कीमतों में तेजी के कारण लोग उससे दूरी बनाए रहे, जबकि चांदी की तुलनात्मक सस्ती दरों ने खरीदारों को आकर्षित किया। कई परिवारों ने चांदी के सिक्के, पायल और बर्तन खरीदे।
अक्षय तृतीया पर शुभ मुहूर्त में खरीदारी को लेकर लोगों में खासा उत्साह दिखा, हालांकि सोने की धीमी बिक्री से कुछ दुकानदार निराश भी नजर आए। फिर भी, बच्चों की मासूम खुशियों और चांदी की दमक ने इस पर्व को खास बना दिया।
कोई टिप्पणी नहीं