Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

राष्ट्रीय खेल में कांस्य पदक विजेता शकील खान ने सीएमएचओ से की सौजन्य भेंट

4thcolumn@जगदलपुर । खेलो मास्टर्स गेम्स का चतुर्थ आयोजन दिल्ली के कॉमनवेल्थ खेलगांव स्टेडियम में 11 से 13 अप्रैल तक सफलतापूर्वक ...

4thcolumn@जगदलपुर। खेलो मास्टर्स गेम्स का चतुर्थ आयोजन दिल्ली के कॉमनवेल्थ खेलगांव स्टेडियम में 11 से 13 अप्रैल तक सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की टीम का प्रतिनिधित्व स्वास्थ्य विभाग, जगदलपुर में कार्यरत शकील खान ने किया। उनके नेतृत्व में टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया और कांस्य पदक अपने नाम किया।

प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के उपरांत सोमवार को शकील खान ने जिला प्रमुख, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. संजय बसाक से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कांस्य पदक और राष्ट्रीय स्तर का प्रमाण पत्र सीएमएचओ को भेंट किया। डॉ. बसाक ने शकील खान को राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी और भविष्य में भी इसी तरह प्रदेश और विभाग का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दीं।

गौरतलब है कि शकील खान इससे पहले भी 9 बार राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इनमें 5 बार सिविल सर्विसेस प्रतियोगिता और 4 बार मास्टर्स मीट में भाग लेकर उन्होंने बस्तर जिले को राष्ट्रीय पटल पर गौरव दिलाया है। उनके निरंतर प्रयास और समर्पण से न केवल खेल जगत में, बल्कि स्वास्थ्य विभाग में भी जिले की सशक्त पहचान बनी है।


कोई टिप्पणी नहीं

Girl in a jacket