तीसरे प्रयास में मिली बड़ी सफलता, पहले IPS बन चुकी हैं; बस्तर और अंबिकापुर के प्रतिभागियों ने भी चमकाया नाम: रायपुर: यूपीएससी सिविल सर्वि...
तीसरे प्रयास में मिली बड़ी सफलता, पहले IPS बन चुकी हैं; बस्तर और अंबिकापुर के प्रतिभागियों ने भी चमकाया नाम:
रायपुर: यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट आ चुका है और छत्तीसगढ़ के लिए यह गर्व का मौका है। बिलासपुर की पूर्वा अग्रवाल ने तीसरे प्रयास में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑल इंडिया रैंक 65 हासिल की है। पिछली बार यानी 2022 में उन्होंने 189वीं रैंक पाई थी और IPS बनी थीं।
पूर्वा की इस सफलता ने यह साबित कर दिया है कि लगातार मेहनत और धैर्य से बड़ी मंज़िलें हासिल की जा सकती हैं। अब 65वीं रैंक के साथ उनके पास IAS बनने का मौका है।
बस्तर संभाग की बात करें तो जगदलपुर की मानसी जैन ने 444वीं रैंक हासिल की है। वहीं, अंबिकापुर के केशव गुप्ता ने 496वीं रैंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है।
तीनों प्रतिभागियों की सफलता ने प्रदेश के युवाओं को प्रेरित किया है। यह रिजल्ट न सिर्फ उनके लिए, बल्कि उन तमाम छात्रों के लिए उम्मीद की किरण है, जो यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं