रायपुर में पानी की किल्लत से परेशान महिलाओं ने किया चक्काजाम, प्रशासन हरकत में आया: रायपुर : पानी की भारी किल्लत से जूझ रहे वार्ड क्रमांक...
रायपुर में पानी की किल्लत से परेशान महिलाओं ने किया चक्काजाम, प्रशासन हरकत में आया:
रायपुर : पानी की भारी किल्लत से जूझ रहे वार्ड क्रमांक-22 (पंडित ईश्वरी चरण शुक्ल वार्ड) की महिलाओं का गुस्सा बुधवार को सड़कों पर फूट पड़ा। डुमरतालाब इलाके में पिछले एक हफ्ते से पानी नहीं आने से परेशान महिलाओं ने सड़क पर चक्काजाम कर विरोध जताया।
स्थानीय महिलाओं का कहना है कि गर्मी बढ़ने के साथ पानी की समस्या और गंभीर हो गई है। रोजमर्रा के कामों के लिए उन्हें दूर-दूर तक पानी ढोना पड़ रहा है। बार-बार शिकायत करने के बावजूद समाधान नहीं हुआ, जिससे मजबूरन उन्हें प्रदर्शन करना पड़ा।
हंगामे के बाद निगम प्रशासन हरकत में आया और क्षेत्र में नया पंप लगाने की कार्रवाई की गई। अफसरों ने जल्द पानी सप्लाई सामान्य करने का आश्वासन दिया है। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि ये सिर्फ शुरुआत है—अगर व्यवस्था नहीं सुधरी, तो प्रदर्शन और तेज होगा।
कोई टिप्पणी नहीं