मरवाही में सड़क पर भालू की दहशत: गांव में घुसा, वन कर्मियों ने झाड़ू से भगाया, VIDEO वायरल: छत्तीसगढ़ : के मरवाही में मंगलवार को उस वक्त ...
- Advertisement -
![]()
मरवाही में सड़क पर भालू की दहशत: गांव में घुसा, वन कर्मियों ने झाड़ू से भगाया, VIDEO वायरल:
छत्तीसगढ़ : के मरवाही में मंगलवार को उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक भालू अचानक बीच सड़क पर दौड़ता नजर आया। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के पिपरिया गांव समेत तीन अलग-अलग गांवों में भालुओं का आतंक देखा गया।
ग्रामीणों के मुताबिक, एक दिन में दो भालू गांव की रिहायशी बस्तियों में घुस आए और इधर-उधर भागते रहे। मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों ने झाड़ू और डंडों की मदद से भालू को खदेड़ा। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह भालू सड़क पार कर एक दीवार फांदकर जंगल की ओर भाग गया।
गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। वन विभाग की टीम ने लोगों से अपील की है कि भालू दिखने पर घबराएं नहीं, तुरंत वन विभाग को सूचित करें।
कोई टिप्पणी नहीं