नौकरी का झांसा देकर महिला से 1.25 लाख की ठगी: शिक्षक ने सिर्फ 10 हजार लौटाए, पुलिस में शिकायत दर्ज: पेंड्रा (छत्तीसगढ़) : पेंड्रा थाना क्...
नौकरी का झांसा देकर महिला से 1.25 लाख की ठगी: शिक्षक ने सिर्फ 10 हजार लौटाए, पुलिस में शिकायत दर्ज:
पेंड्रा (छत्तीसगढ़) : पेंड्रा थाना क्षेत्र में एक महिला से नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। आरती रजक नाम की महिला, जो एक स्व सहायता समूह की सदस्य है, ने प्राथमिक शाला पीपरबहरा में पदस्थ शिक्षक आशीष स्वर्णकार पर 1.25 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया है।
आरती के मुताबिक, शिक्षक आशीष ने खुद को छात्राओं के नौकरी संबंधी मामलों में ‘सहायक’ बताते हुए उसे सरकारी नौकरी दिलाने का वादा किया। इसी बहाने उसने किस्तों में कुल 1.25 लाख रुपये ले लिए। बाद में जब नौकरी नहीं मिली और आरती ने पैसे वापस मांगे, तो आरोपी ने सिर्फ 10 हजार रुपये लौटाए और बाकी पैसे देने से इनकार कर दिया।
ठगी से परेशान होकर आरती ने पेंड्रा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने बताया:
“शिकायत की जांच की जा रही है। यदि आरोप सही पाए जाते हैं, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
यह घटना एक बार फिर दिखाती है कि बेरोजगारी की मार झेल रहे लोगों को ठग किस तरह अपना निशाना बना रहे हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह की नौकरी के नाम पर पैसे न दें और संदेह होने पर तुरंत थाने में सूचना दें।
कोई टिप्पणी नहीं