ग्राम माहुद को मिली नई सौगात, खाद-बीज भंडार भवन का लोकार्पण: ग्राम माहुद (अर्जुंदा) : में अब किसानों को खाद-बीज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।...
- Advertisement -
![]()
ग्राम माहुद को मिली नई सौगात, खाद-बीज भंडार भवन का लोकार्पण:
ग्राम माहुद (अर्जुंदा) : में अब किसानों को खाद-बीज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। गुंडरदेही विधायक कुंवरसिंह निषाद ने शुक्रवार को सेवा सहकारी समिति मर्यादित गब्दी उपकेंद्र माहुद अ के नवीन कुटीर भवन और खाद-बीज भंडार का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भवन के शुरू होने से गांव के किसानों को जरूरी कृषि संसाधन आसानी से मिल सकेंगे। इससे न केवल समय बचेगा, बल्कि खेती की तैयारी भी बेहतर होगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि गांव के विकास के लिए जरूरी हर सुविधा पहुंचाई जाएगी।
ग्रामीणों ने विधायक का आभार जताया और उम्मीद जताई कि आने वाले समय में और भी विकास कार्य होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं