Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Ads

Girl in a jacket

महावीर जयंती पर अहिंसा का गूंजा संदेश, शोभायात्रा में झलकी जैन समाज की आस्था

  महावीर जयंती पर अहिंसा का गूंजा संदेश, शोभायात्रा में झलकी जैन समाज की आस्था: देवरीबंगला :  महावीर जयंती के पावन अवसर पर सकल श्री जैन समाज...

 महावीर जयंती पर अहिंसा का गूंजा संदेश, शोभायात्रा में झलकी जैन समाज की आस्था:

देवरीबंगला : महावीर जयंती के पावन अवसर पर सकल श्री जैन समाज संघ द्वारा नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें श्रद्धा, संस्कृति और अहिंसा का अद्भुत संगम देखने को मिला। समाज के बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने पारंपरिक वेशभूषा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। महिलाएं मंगलगान करती हुईं चल रही थीं, जबकि बच्चे महावीर स्वामी के जीवन प्रसंगों की झांकियों में शामिल होकर दर्शकों का ध्यान आकर्षित कर रहे थे।

संघ अध्यक्ष प्रदीप बाफना ने कहा कि भगवान महावीर स्वामी का जन्म आज से करीब 2624 वर्ष पूर्व हुआ था। उन्होंने "अहिंसा परमो धर्मः" और "जियो और जीने दो" जैसे अमर संदेश दिए, जो आज भी मानवता के लिए मार्गदर्शक हैं। शोभायात्रा के माध्यम से समाज ने उन मूल्यों को पुनः जीवंत किया, जो शांति, करुणा और सहअस्तित्व की भावना को बढ़ावा देते हैं।

नगरवासियों ने जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत किया। धर्म, संस्कृति और सेवा की प्रेरणा देने वाला यह आयोजन नगर के लिए एक अविस्मरणीय क्षण बन गया।


कोई टिप्पणी नहीं

Girl in a jacket