रायपुर की दो महिला ठग गिरफ्तार: 151 महिलाओं से 70 लाख की ठगी, आटा चक्की खोलने का झांसा देकर उड़ाए पैसे: छत्तीसगढ़ : के महासमुंद जिले में ...
रायपुर की दो महिला ठग गिरफ्तार: 151 महिलाओं से 70 लाख की ठगी, आटा चक्की खोलने का झांसा देकर उड़ाए पैसे:
छत्तीसगढ़ : के महासमुंद जिले में एक बड़ा ठगी का मामला सामने आया है। रायपुर की राखी ध्रुव और पूनम नायक नाम की दो महिलाओं ने गांव की 151 महिलाओं से करीब 70 लाख रुपए ठग लिए। दोनों ने खुद को सरकारी योजना से जुड़ा बताकर महिलाओं को आटा चक्की खोलने और लघु उद्योग शुरू करवाने का लालच दिया।
आरोपियों ने पहले महिलाओं से आधार कार्ड और फोटो लिए, फिर रोजगार देने का झांसा देकर मोटी रकम ऐंठ ली। ठगी का पता तब चला जब कई महीनों बाद भी न तो कोई चक्की लगी और न ही किसी को रोजगार मिला।
महिलाओं की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अब उनसे पूछताछ जारी है कि उन्होंने और किन-किन इलाकों में इसी तरह की ठगी की है।
पुलिस का कहना है कि यह मामला एक संगठित ठगी गिरोह का हिस्सा हो सकता है और जांच के बाद और भी नाम सामने आ सकते हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि आरोपियों से पैसे की रिकवरी कर उन्हें वापस दिलाया जाए।
कोई टिप्पणी नहीं