डबल मुनाफे का झांसा देकर 45 लाख की ठगी: रायपुर में महिला LIC एजेंट और बेटे ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर समेत 4 लोगों को बनाया शिकार: रायपुर: राजध...
डबल मुनाफे का झांसा देकर 45 लाख की ठगी: रायपुर में महिला LIC एजेंट और बेटे ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर समेत 4 लोगों को बनाया शिकार:
रायपुर: राजधानी में एक चौंकाने वाला ठगी का मामला सामने आया है, जहां एक महिला LIC एजेंट और उसके बेटे ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर समेत चार लोगों से करीब 45 लाख रुपए की ठगी कर ली। आरोपियों ने डबल मुनाफा कमाने का लालच देकर पैसे वसूले और बदले में फर्जी रसीदें थमा दीं।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर का कहना है कि महिला उसकी पड़ोसी थी, जिस पर उसने भरोसा किया। महिला और उसके बेटे ने बिजनेस में मोटा फायदा होने की बात कही और बाकायदा रसीदें देकर लेन-देन को वैध दिखाया। कुछ समय बाद जब कोई मुनाफा नहीं मिला और संदेह गहराया, तब ठगी का शक हुआ।
पीड़ितों ने जब बिल और दस्तावेज खंगाले तो सब फर्जी निकले। इसके बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस ठगी का खुलासा तब हुआ जब एक पीड़ित ने रकम वापस मांगी और टालमटोल करने पर जांच शुरू कर दी। फिलहाल महिला एजेंट और उसका बेटा फरार हैं।
पुलिस ने लोगों को ऐसे लालचों से सावधान रहने की अपील की है और जांच तेजी से जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं