पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड पाकिस्तानी पूर्व कमांडो हाशिम मूसा निकला: लश्कर के इशारे पर कर रहा था ऑपरेशन; राहुल-खड़गे ने PM से संसद का विशेष ...
पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड पाकिस्तानी पूर्व कमांडो हाशिम मूसा निकला: लश्कर के इशारे पर कर रहा था ऑपरेशन; राहुल-खड़गे ने PM से संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की:
नई दिल्ली: पहलगाम टेरर अटैक को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। इंटेलिजेंस एजेंसियों की जांच में सामने आया है कि इस हमले का मास्टरमाइंड पाकिस्तान की स्पेशल सर्विस ग्रुप (SSG) का पूर्व कमांडो हाशिम मूसा है। मूसा फिलहाल आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम कर रहा है और उसे कश्मीर घाटी में विशेष मिशन के तहत भेजा गया था।
हमले के बाद जिन संदिग्ध आतंकियों की तस्वीरें वायरल हुई थीं, उनमें से एक की पहचान हाशिम मूसा के रूप में हुई है। सिक्योरिटी एजेंसियों द्वारा जारी स्केच से उसका मिलान भी हो चुका है।
इधर, इस हमले के बाद देश में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। दोनों नेताओं ने कहा है कि आतंकवाद के इस नए खतरे पर संसद में विस्तृत चर्चा और ठोस रणनीति बनाना जरूरी है।
सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा एजेंसियां अब मूसा के नेटवर्क और उसके भारतीय सहयोगियों की तलाश में बड़े पैमाने पर ऑपरेशन चला रही हैं।
कोई टिप्पणी नहीं