कर्रेगुट्टा में नक्सलियों से अकेले जूझ रहा छत्तीसगढ़: तेलंगाना बैकफुट पर, नेता मांग रहे शांति वार्ता: कर्रेगुट्टा : के पहाड़ों पर पिछले सात...
कर्रेगुट्टा में नक्सलियों से अकेले जूझ रहा छत्तीसगढ़: तेलंगाना बैकफुट पर, नेता मांग रहे शांति वार्ता:
कर्रेगुट्टा : के पहाड़ों पर पिछले सात दिनों से नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ा ऑपरेशन जारी है। इस भीषण लड़ाई में छत्तीसगढ़ की फोर्स अकेले मोर्चा संभाले हुए है। केंद्र सरकार से CRPF का सहयोग जरूर मिला है, मगर पड़ोसी राज्य तेलंगाना ने इस अभियान से खुद को लगभग अलग कर लिया है।
करीब 2000 नक्सलियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ की सुरक्षा बलों का यह अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन माना जा रहा है। वहीं, तेलंगाना में बड़े राजनीतिक नेता अब खुले तौर पर युद्धविराम और शांति वार्ता की वकालत कर रहे हैं, जिससे राज्य का रुख बैकफुट पर नजर आ रहा है।
कर्रेगुट्टा की कठिन पहाड़ी परिस्थितियों के बीच छत्तीसगढ़ की फोर्स बिना रुके नक्सलियों का सामना कर रही है। अधिकारी मानते हैं कि यह ऑपरेशन नक्सलियों के नेटवर्क पर एक निर्णायक चोट कर सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं