कांकेर में रेत माफिया का आतंक: महानदी में अवैध खनन जारी, प्रशासन खामोश: छत्तीसगढ़ : के कांकेर जिले में रेत माफिया पूरी तरह बेलगाम हो चुके...
- Advertisement -
![]()
कांकेर में रेत माफिया का आतंक: महानदी में अवैध खनन जारी, प्रशासन खामोश:
छत्तीसगढ़ : के कांकेर जिले में रेत माफिया पूरी तरह बेलगाम हो चुके हैं। चारामा विकासखंड के भूईंगांव में महानदी से अवैध रेत खनन दिन-रात चल रहा है। माफिया चेन माउंटेन मशीनों की मदद से तेज़ी से रेत निकाल रहे हैं, जिससे नदी का प्राकृतिक संतुलन बिगड़ रहा है।
खनन के बाद रेत को भारी ट्रकों से ले जाया जा रहा है, जिससे गांव की सड़कों की हालत खस्ताहाल हो चुकी है। ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हो रही है, लेकिन प्रशासन इस पूरे मामले में आंखें मूंदे बैठा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। सवाल ये है कि माफिया को इतनी छूट किसकी शह पर मिल रही है, और कब तक प्रशासन की ये चुप्पी बनी रहेगी?
कोई टिप्पणी नहीं