दो कारें और कई बाइक जलकर खाक, वन विभाग की नर्सरी भी चपेट में: कोरबा: रिसदी इलाके में स्थित केसीएन कंपनी के यार्ड में बुधवार को भीषण आग लग ...
- Advertisement -
![]()
दो कारें और कई बाइक जलकर खाक, वन विभाग की नर्सरी भी चपेट में:
कोरबा: रिसदी इलाके में स्थित केसीएन कंपनी के यार्ड में बुधवार को भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि यार्ड में खड़ी दो कारें और कई बाइक जलकर खाक हो गईं। आग की लपटें यार्ड से सटे वन विभाग की नर्सरी तक पहुंच गईं, जिससे वहां भी भारी नुकसान हुआ।
सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। शुरुआती अनुमान के मुताबिक लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
कोई टिप्पणी नहीं