बिलासपुर: इलेक्ट्रॉनिक दुकान के गोदाम में भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख: बिलासपुर : मंगलवार रात शहर के व्यस्त इलाके में स्थित एक इलेक्...
- Advertisement -
![]()
बिलासपुर: इलेक्ट्रॉनिक दुकान के गोदाम में भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख:
बिलासपुर : मंगलवार रात शहर के व्यस्त इलाके में स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि गोदाम में रखे AC, कूलर और अन्य महंगे इलेक्ट्रॉनिक सामान कुछ ही मिनटों में जलकर खाक हो गए।
आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। जैसे ही आग भड़की, इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंचीं चार दमकल गाड़ियों और स्थानीय लोगों की मदद से करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन लाखों का माल जलकर बर्बाद हो गया। फिलहाल पुलिस और दमकल विभाग आग के कारणों की जांच में जुटे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं