सब इंजीनियर भर्ती: टाइब्रेक में अब नाम का पहला अक्षर करेगा फैसला: रायपुर : व्यापमं (MPESB) द्वारा आयोजित सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा में अब ...
- Advertisement -
![]()
सब इंजीनियर भर्ती: टाइब्रेक में अब नाम का पहला अक्षर करेगा फैसला:
रायपुर : व्यापमं (MPESB) द्वारा आयोजित सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा में अब अंक और आयु समान होने की स्थिति में चयन का टाइब्रेक फॉर्मूला बदला गया है। नई व्यवस्था के तहत उम्मीदवारों का नाम तय करेगा कि किसे नौकरी मिलेगी।
यदि दो या दो से अधिक उम्मीदवारों के अंक और आयु समान होती है, तो चयन उनके नाम के पहले अक्षर के आधार पर किया जाएगा। यानी, जिसका नाम वर्णमाला में पहले आएगा, उसे वरीयता मिलेगी। यह नियम रेलवे और एसएससी जैसी राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं में पहले से लागू है।
इस बदलाव का मकसद चयन प्रक्रिया को पारदर्शी और विवाद रहित बनाना है।
कोई टिप्पणी नहीं