श्री शिवम चोरी कांड: 30 लाख की चोरी में कर्मचारी ही निकला मास्टरमाइंड, चौथी मंजिल से गिरा तो खुली पोल: रायपुर : के पंडरी स्थित श्री शिवम श...
श्री शिवम चोरी कांड: 30 लाख की चोरी में कर्मचारी ही निकला मास्टरमाइंड, चौथी मंजिल से गिरा तो खुली पोल:
रायपुर : के पंडरी स्थित श्री शिवम शोरूम में 30 लाख की चोरी का पर्दाफाश हो गया है। चौंकाने वाली बात ये है कि इस वारदात का मास्टरमाइंड कोई बाहरी नहीं, बल्कि वहीं का सेल्समैन निकला। चोरी के बाद वह रस्सी के सहारे चौथी मंजिल से नीचे उतर रहा था, तभी गिरकर घायल हो गया और यहीं से पुलिस को सुराग मिला।
पुलिस ने इस मामले में सेल्समैन समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 16.90 लाख रुपए नकद बरामद हुए हैं। बाकी की रकम आरोपियों ने पहले ही खर्च कर दी थी। साथ ही चोरी में इस्तेमाल की गई कार, मोपेड और बाइक भी जब्त कर ली गई है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, सेल्समैन को शोरूम की पूरी जानकारी थी, जिससे उसने प्लानिंग की और अपने साथियों के साथ वारदात को अंजाम दिया। गिरने के बाद उसे इलाज के लिए ले जाया गया, वहीं से पुलिस को शक हुआ और पूछताछ में पूरा मामला खुल गया।
कोई टिप्पणी नहीं