पुराने काम पर नए सवाल: निगम चुनाव से पहले हुए 20 करोड़ के निर्माण कार्य फिर टूटने लगे, नए पार्षदों ने शुरू कराए खुदाई और पाइपलाइन के काम: ...
पुराने काम पर नए सवाल: निगम चुनाव से पहले हुए 20 करोड़ के निर्माण कार्य फिर टूटने लगे, नए पार्षदों ने शुरू कराए खुदाई और पाइपलाइन के काम:
रायपुर: राजधानी में नगर निगम चुनाव से पहले करीब 20 करोड़ रुपये खर्च कर सड़कों, गलियों और नालियों का निर्माण कराया गया था। चुनाव के समय इन कामों को विकास की बड़ी उपलब्धि बताकर प्रचारित किया गया। लेकिन अब चुनाव के छह महीने बाद ही इन्हीं गलियों को फिर से तोड़ा जा रहा है।
नए पार्षद इन पुराने कामों से संतुष्ट नहीं हैं। अब कहीं नई पाइपलाइन बिछाई जा रही है तो कहीं पानी के नलों के लिए खुदाई हो रही है। इससे दो सवाल उठते हैं—पहला, क्या पहले जो काम हुए वो बिना योजना के थे? और दूसरा, अगर अब काम जरूरी हैं, तो पहले 20 करोड़ क्यों खर्च किए गए?
स्थानीय लोग भी परेशान हैं। उनका कहना है कि पहले गलियां बनीं, फिर तोड़ी जा रही हैं, और आने-जाने में दिक्कत हो रही है। सवाल ये भी है कि आखिर जनता के पैसे की इस बर्बादी का जिम्मेदार कौन है?
कोई टिप्पणी नहीं