Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Ads

Girl in a jacket

महादेवघाट कॉरिडोर को मिलेगी नई रफ्तार: 20 करोड़ की लागत से खारुन किनारे बनेगा रिवर फ्रंट, दो सरकारों की घोषणाएं रहीं अधूरी

  महादेवघाट कॉरिडोर को मिलेगी नई रफ्तार: 20 करोड़ की लागत से खारुन किनारे बनेगा रिवर फ्रंट, दो सरकारों की घोषणाएं रहीं अधूरी: रायपुर : की ला...

 महादेवघाट कॉरिडोर को मिलेगी नई रफ्तार: 20 करोड़ की लागत से खारुन किनारे बनेगा रिवर फ्रंट, दो सरकारों की घोषणाएं रहीं अधूरी:

रायपुर : की लाइफ लाइन कही जाने वाली खारुन नदी के सौंदर्यीकरण का सपना अब हकीकत की ओर बढ़ रहा है। करीब 20 करोड़ रुपये की लागत से महादेवघाट कॉरिडोर और रिवर फ्रंट डेवलपमेंट की योजना को आखिरकार हरी झंडी मिल गई है।

इससे पहले दो सरकारों—डॉ. रमन सिंह की भाजपा सरकार और भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार—ने इस प्रोजेक्ट की घोषणा तो की, लेकिन धरातल पर कोई ठोस काम नहीं हुआ। भाजपा शासनकाल में साबरमती रिवर फ्रंट की तर्ज पर खारुन रिवर फ्रंट का प्रस्ताव तैयार किया गया था, मगर वह सिर्फ कागजों तक ही सीमित रह गया।

अब इस योजना को नए सिरे से अमलीजामा पहनाया जा रहा है। महादेवघाट से लेकर खारुन नदी के आसपास का इलाका न सिर्फ संवरने वाला है, बल्कि यह शहर के पर्यटन और पर्यावरण दोनों को बढ़ावा देगा। प्रोजेक्ट में घाटों का नवीनीकरण, पैदल पथ, हरियाली, साइकिल ट्रैक और लाइटिंग जैसी सुविधाएं शामिल होंगी।

शहरवासियों को अब उम्मीद है कि यह योजना सिर्फ वादों तक नहीं रुकेगी, बल्कि जल्द ही इसका काम शुरू होगा और रायपुर को मिलेगा एक नया आकर्षण।


कोई टिप्पणी नहीं

Girl in a jacket