कोरबा में कोयला मंत्री का विरोध: भू-विस्थापित दिखाएंगे काले झंडे, 1255 दिन से जारी है हड़ताल: कोरबा (छत्तीसगढ़) : केंद्रीय कोयला मंत्री क...
कोरबा में कोयला मंत्री का विरोध: भू-विस्थापित दिखाएंगे काले झंडे, 1255 दिन से जारी है हड़ताल:
कोरबा (छत्तीसगढ़) : केंद्रीय कोयला मंत्री किशन रेड्डी 10 अप्रैल को कोरबा के गेवरा क्षेत्र का दौरा करेंगे। इस दौरान उनके साथ साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) के सीएमडी और बोर्ड मेंबर्स भी मौजूद रहेंगे।
लेकिन इस दौरे से पहले ही हालात गर्म हो चुके हैं। गेवरा परियोजना से विस्थापित लोगों ने मंत्री के स्वागत की बजाय विरोध की तैयारी कर ली है। वे काले झंडे दिखाकर अपना आक्रोश जताएंगे।
भू-विस्थापितों की मुख्य मांग है रोजगार। 1255 दिनों से लगातार हड़ताल कर रहे इन लोगों का कहना है कि पुनर्वास और रोजगार को लेकर लंबे समय से सिर्फ वादे किए जा रहे हैं, लेकिन समाधान अब तक नहीं मिला।
प्रभावितों ने चेतावनी दी है कि अगर इस बार भी कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया, तो विरोध और तेज किया जाएगा।
अब देखना होगा कि मंत्री रेड्डी के दौरे से कोई हल निकलता है या यह मुद्दा और उग्र रूप लेता है।
कोई टिप्पणी नहीं