Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Ads

Girl in a jacket

जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों की मुश्किलें बढ़ीं: फ्लाइट के दाम चार गुना, होटल में फंसे श्रद्धालु, स्थानीय लोग बने सहारा

  जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों की मुश्किलें बढ़ीं: फ्लाइट के दाम चार गुना, होटल में फंसे श्रद्धालु, स्थानीय लोग बने सहारा रायपुर: जम्मू-कश्मीर...

 जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों की मुश्किलें बढ़ीं: फ्लाइट के दाम चार गुना, होटल में फंसे श्रद्धालु, स्थानीय लोग बने सहारा

रायपुर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए हैं। कर्फ्यू के चलते हजारों पर्यटक श्रीनगर और आसपास के इलाकों में फंसे हुए हैं। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से मोरारी बापू की कथा सुनने गए श्रद्धालु भी इनमें शामिल हैं, जो अब होटल में कैद होकर रह गए हैं।

पर्यटकों की सबसे बड़ी चिंता है—घर कैसे लौटें? एयरलाइन कंपनियों ने टिकटों के दाम चार गुना तक बढ़ा दिए हैं। जहां पहले 5 से 6 हजार में टिकट मिल जाता था, वहीं अब एक सीट के लिए 20 से 25 हजार रुपये मांगे जा रहे हैं। हालात का फायदा उठाकर कंपनियां मुसीबत में फंसे लोगों से मोटी रकम वसूल रही हैं।

श्रद्धालुओं ने बताया कि होटल छोड़ना मुमकिन नहीं है, लेकिन स्थानीय लोग मदद के लिए आगे आए हैं। कोई भोजन पहुँचा रहा है, तो कोई जरूरी सामान। एक श्रद्धालु ने कहा, “डर का माहौल है, लेकिन यहां के लोग इंसानियत दिखा रहे हैं, यही हमें हिम्मत दे रहा है।”

प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है। लोग उम्मीद लगाए बैठे हैं कि जल्द हालात सामान्य हों और वे सुरक्षित घर लौट सकें।


कोई टिप्पणी नहीं

Girl in a jacket