पहलगाम आतंकी हमला: बलौदाबाजार के 7 पर्यटक बाल-बाल बचे, बोले- अब कभी नहीं जाएंगे कश्मीर: छत्तिसगढ़: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हम...
पहलगाम आतंकी हमला: बलौदाबाजार के 7 पर्यटक बाल-बाल बचे, बोले- अब कभी नहीं जाएंगे कश्मीर:
छत्तिसगढ़: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से गए 7 पर्यटक बाल-बाल बच गए। घटना स्थल से ये सभी लोग महज 500 मीटर की दूरी पर थे। जैसे ही गोलियों की आवाजें सुनाई दीं, सभी ने फौरन समझदारी दिखाते हुए खुद को सुरक्षित जगह पर पहुंचा लिया।
घटना के बाद पर्यटकों ने बताया कि कुछ देर के लिए हालात बेहद डरावने हो गए थे। चारों ओर अफरा-तफरी थी। गोलीबारी की आवाजें लगातार आ रही थीं। सभी ने किसी तरह खुद को बचाया और सुरक्षा बलों के संपर्क में रहे।
पर्यटक दल के एक सदस्य ने कहा, “हम यहां प्रकृति का आनंद लेने आए थे, लेकिन यह अनुभव डरावना बन गया। अब तय किया है कि दोबारा कभी कश्मीर नहीं आएंगे।”
गनीमत रही कि सभी सुरक्षित हैं, लेकिन इस घटना ने इन पर्यटकों की जिंदगी का नजरिया जरूर बदल दिया है। स्थानीय प्रशासन ने पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया और फिलहाल इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं