पाकिस्तान से छत्तीसगढ़ पहुंचे हिंदू समुदाय के लोग: सरकार से मांग - वापस न भेजा जाए, गृहमंत्री विजय शर्मा ने दिया आश्वासन: छत्तीसगढ़ : की ...
पाकिस्तान से छत्तीसगढ़ पहुंचे हिंदू समुदाय के लोग: सरकार से मांग - वापस न भेजा जाए, गृहमंत्री विजय शर्मा ने दिया आश्वासन:
छत्तीसगढ़ : की राजधानी रायपुर में सिंध, पाकिस्तान से आए हिंदू समुदाय के 24 लोगों का एक समूह पहुंचा है। उन्होंने अपनी पहचान हिंदू बताते हुए सरकार से निवेदन किया है कि उन्हें वापस पाकिस्तान न भेजा जाए।
यह समूह ऐसे वक्त भारत आया है जब देशभर में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ आक्रोश है। रायपुर पहुंचने के बाद इन लोगों ने राज्य के गृहमंत्री विजय शर्मा से मुलाकात की और अपनी व्यथा साझा की। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में वे लगातार धार्मिक उत्पीड़न और असुरक्षा का सामना कर रहे थे, इसलिए वहां अपनी संपत्ति बेचकर भारत आए हैं, ताकि सम्मानजनक जीवन जी सकें।
गृहमंत्री विजय शर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा, "इनकी मांगों पर विचार किया जाएगा। हम इनकी सुरक्षा और भविष्य को लेकर केंद्र सरकार से भी बातचीत करेंगे।"
समूह ने उम्मीद जताई है कि भारत सरकार उन्हें यहीं बसने का अवसर देगी ताकि वे सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन जी सकें।
कोई टिप्पणी नहीं