महादेव सट्टा एप से सट्टा खिलाते 7 सटोरिए गिरफ्तार: रायपुर पुलिस ने देहरादून में दबिश देकर 25 लाख का माल जब्त किया: रायपुर : पुलिस ने महादेव...
महादेव सट्टा एप से सट्टा खिलाते 7 सटोरिए गिरफ्तार: रायपुर पुलिस ने देहरादून में दबिश देकर 25 लाख का माल जब्त किया:
रायपुर : पुलिस ने महादेव सट्टा एप के पैनल के जरिए ऑनलाइन सट्टा संचालन कर रहे सात सटोरियों को गिरफ्तार किया है। उत्तराखंड के देहरादून में दबिश देकर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने 45 मोबाइल फोन, लैपटॉप सहित कुल 25 लाख रुपए से अधिक का माल बरामद किया है।
गिरफ्तार आरोपियों में एक उत्तर प्रदेश का निवासी है, जबकि बाकी सभी छत्तीसगढ़ से ताल्लुक रखते हैं। पुलिस के मुताबिक, ये सभी महादेव एप के जरिये बड़े पैमाने पर सट्टा संचालन कर रहे थे और अलग-अलग राज्यों में फैले नेटवर्क का हिस्सा थे।
पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर सट्टा नेटवर्क से जुड़े अन्य सदस्यों और बड़े सरगनाओं का सुराग जुटा रही है। अधिकारियों ने बताया कि इस पूरे रैकेट का संचालन डिजिटल माध्यम से हो रहा था, जिसमें फर्जी आईडी और मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल किया जा रहा था।
रायपुर पुलिस की इस कार्रवाई को ऑनलाइन सट्टा गिरोह के खिलाफ बड़ी सफलता माना जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं