सीएम के खिलाफ बगावत की सूचना संसदीय सचिव ने दी: बालकवि बैरागी बोले — पुलिसिया काम से तनाव में थे राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल : रायपुर: छत्तीसग...
सीएम के खिलाफ बगावत की सूचना संसदीय सचिव ने दी: बालकवि बैरागी बोले — पुलिसिया काम से तनाव में थे राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल :
रायपुर: छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल को मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ दोनों राज्यों की विधानसभा के एक सशक्त और नवाचारशील अध्यक्ष के तौर पर पहचाना जाता है।
लेकिन एक अहम प्रसंग 1967 का है, जब राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल पहली बार विधायक बने। तब गृह विभाग का पुलिस संबंधी कामकाज उन्हें सौंपा गया था। कवि और वरिष्ठ नेता बालकवि बैरागी के मुताबिक, यह जिम्मेदारी शुक्ल के लिए भारी तनाव का कारण बनी।
स्थिति इतनी गंभीर हो गई थी कि तत्कालीन संसदीय सचिव ने खुद मुख्यमंत्री को सूचना दी कि राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल इस विभाग के कामकाज से बेहद परेशान हैं। यह घटना उस दौर में सत्ता के भीतर चल रहे संघर्ष और दबाव की झलक भी देती है।
राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल ने बाद में विधानसभा अध्यक्ष के रूप में अपनी भूमिका से अपनी अलग पहचान बनाई और विधायी कार्यों में कई अभिनव प्रयोग किए।
कोई टिप्पणी नहीं