शव वाहन नहीं मिला, कचरा गाड़ी में भरकर ले गए शव: सक्ती में सड़क हादसे के बाद लापरवाही का वीभत्स नज़ारा: छत्तीसगढ़ : के सक्ती जिले में प्र...
शव वाहन नहीं मिला, कचरा गाड़ी में भरकर ले गए शव: सक्ती में सड़क हादसे के बाद लापरवाही का वीभत्स नज़ारा:
छत्तीसगढ़ : के सक्ती जिले में प्रशासन की गंभीर लापरवाही सामने आई है। सड़क हादसे में मारे गए एक व्यक्ति का शव करीब दो घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा, क्योंकि मौके पर न तो 112 वाहन पहुंचा, न एंबुलेंस और न ही कोई अन्य व्यवस्था की गई। अंत में शव को पोस्टमार्टम के लिए कचरा ढोने वाली गाड़ी में भरकर अस्पताल ले जाया गया।
इस अमानवीय घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि शव को जिस वाहन में ले जाया जा रहा है, वह कचरा ढोने के लिए इस्तेमाल होता है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भारी नाराज़गी है। उनका कहना है कि इंसान की मौत के बाद भी प्रशासन का यह रवैया बेहद शर्मनाक है।
अब तक अधिकारियों की ओर से कोई ठोस सफाई नहीं आई है, लेकिन सवाल उठ रहे हैं—क्या इसी तरह सिस्टम आम लोगों की मौत पर प्रतिक्रिया देगा?
कोई टिप्पणी नहीं