IPL सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़: बलौदाबाजार में छापा, दिल्ली से ऑपरेट हो रहा था नेटवर्क; 10 गिरफ्तार, भारी सामान जब्त: बलौदाबाजार : भाटाप...
IPL सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़: बलौदाबाजार में छापा, दिल्ली से ऑपरेट हो रहा था नेटवर्क; 10 गिरफ्तार, भारी सामान जब्त:
बलौदाबाजार : भाटापारा पुलिस ने अंतरराज्यीय ऑनलाइन सट्टा गिरोह पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने दिल्ली से संचालित इस नेटवर्क से जुड़े 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया कि गिरोह देशभर में आईपीएल मैचों पर ऑनलाइन सट्टा चला रहा था।
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 8 लैपटॉप, 52 मोबाइल फोन और 64 बैंक खातों को जब्त किया है। गिरोह तकनीक के सहारे सट्टा खेल को अंजाम दे रहा था, जिसमें कई राज्यों से जुड़े लोगों की भूमिका सामने आई है। पुलिस अब इनके नेटवर्क और लेन-देन की गहराई से जांच कर रही है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, यह सट्टा रैकेट बड़े पैमाने पर लोगों को जोड़ रहा था और करोड़ों का लेन-देन कर रहा था। जब्त बैंक खातों की जांच से और भी चौंकाने वाले खुलासे होने की उम्मीद है।
कोई टिप्पणी नहीं