CG-तेलंगाना बॉर्डर पर नक्सलियों का बारूदी जाल: पर्चा जारी कर ग्रामीणों को दी चेतावनी - 'शिकार के लिए न आएं, सुरक्षा के लिए बिछाई IED...
CG-तेलंगाना बॉर्डर पर नक्सलियों का बारूदी जाल: पर्चा जारी कर ग्रामीणों को दी चेतावनी - 'शिकार के लिए न आएं, सुरक्षा के लिए बिछाई IED':
रायपुर: छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर स्थित कर्रेगट्टा की पहाड़ियों में नक्सलियों ने बारूद बिछा दिया है। इलाके में माओवादी गतिविधियों के तेज होते ही अब नक्सलियों ने पर्चा जारी कर स्थानीय ग्रामीणों को जंगल और पहाड़ी क्षेत्र में न आने की चेतावनी दी है।
माओवादियों ने साफ किया है कि उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बिछाई है, इसलिए शिकार या किसी और वजह से पहाड़ियों में प्रवेश न करें। वेंकटपुरम एरिया कमेटी की ओर से जारी पर्चे में कहा गया है कि यह कदम उनकी सुरक्षा रणनीति का हिस्सा है।
इलाके में पहले से ही सुरक्षाबलों की गश्त और अभियान चल रहे हैं। अब नक्सलियों की यह चेतावनी आम लोगों के लिए खतरे की घंटी है। प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां इस मामले को गंभीरता से ले रही हैं और क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं