बिलासपुर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में अव्यवस्था पर मंत्री का फटकार: "इसलिए अंबिकापुर से नहीं लाए थे" बिलासपुर : के नए मल्टी सुप...
बिलासपुर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में अव्यवस्था पर मंत्री का फटकार: "इसलिए अंबिकापुर से नहीं लाए थे"
बिलासपुर : के नए मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की बदहाल व्यवस्था पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल भड़क उठे। अस्पताल निरीक्षण के दौरान उन्होंने डीन डॉ. रमणेश मूर्ति को फटकार लगाते हुए कहा, "आपको इसलिए अंबिकापुर से नहीं लाए थे कि यहां आकर व्यवस्था बिगाड़ दें।"
हकीकत ये है कि करोड़ों की लागत से तैयार इस अस्पताल में न तो मरीजों को मूलभूत सुविधाएं मिल रही हैं, न ही जरूरी मशीनें चालू हैं। पंजीयन काउंटर में तक माइक तक नहीं लगाए गए हैं, जिससे मरीजों और कर्मचारियों को खासी परेशानी हो रही है।
मंत्री जायसवाल ने साफ शब्दों में कहा कि अब लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने व्यवस्थाएं सुधारने और जरूरी संसाधन चालू करने के निर्देश दिए। अस्पताल के शुरू न होने से आम जनता को राहत की जगह और ज्यादा मुश्किलें झेलनी पड़ रही हैं।
कोई टिप्पणी नहीं