' काट दूंगा', 'किसी की हिम्मत नहीं कनेक्शन काट दे' - उपभोक्ता की धमकी, मोबाइल छीना, गालियां दीं: जांजगीर-चांपा (छत्तीसगढ़) :...
'काट दूंगा', 'किसी की हिम्मत नहीं कनेक्शन काट दे' - उपभोक्ता की धमकी, मोबाइल छीना, गालियां दीं:
जांजगीर-चांपा (छत्तीसगढ़) : बिजली बिल की वसूली करने पहुंची महिला इंजीनियर के साथ अभद्रता, गाली-गलौज और धमकी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना ग्राम पिसौद की है, जहां विद्युत वितरण कंपनी मड़वा की कनिष्ठ यंत्री ज्योति कंवर उपभोक्ता के घर बकाया वसूली के लिए पहुंचीं थीं।
उपभोक्ता ने न सिर्फ उन्हें भद्दी गालियां दीं, बल्कि नोटों की गड्डी उनके मुंह पर फेंकते हुए कहा – "किसी की हिम्मत नहीं जो मेरा बिजली कनेक्शन काट दे"। विरोध करने पर आरोपी ने उनका मोबाइल भी छीन लिया और जान से मारने की धमकी दी – "काट दूंगा"।
घटना के बाद महिला इंजीनियर ने इसकी शिकायत की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जांच में जुट गई है। बिजली कंपनी के अधिकारियों ने इसे कर्मचारियों की सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मामला बताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।
यह घटना सवाल खड़े करती है – क्या फील्ड में काम करने वाले कर्मचारियों की सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं?
कोई टिप्पणी नहीं