Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Saturday, April 12

Pages

Classic Header

Top Ad

ब्रेकिंग :

Ads

Girl in a jacket

बिना बैंक जाए दिलाया लोन, पढ़े-लिखे लोग बने शिकार: रायपुर में 140 लोगों से ठगी, असिस्टेंट प्रोफेसर से 36 लाख हड़पे

  बिना बैंक जाए दिलाया लोन, पढ़े-लिखे लोग बने शिकार: रायपुर में 140 लोगों से ठगी, असिस्टेंट प्रोफेसर से 36 लाख हड़पे: रायपुर :  साइबर ठगी के...

 बिना बैंक जाए दिलाया लोन, पढ़े-लिखे लोग बने शिकार: रायपुर में 140 लोगों से ठगी, असिस्टेंट प्रोफेसर से 36 लाख हड़पे:

रायपुर : साइबर ठगी के नए-नए तरीके लगातार सामने आ रहे हैं। हाल ही में एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है, जिसमें पढ़े-लिखे लोगों को लोन दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी की गई। रायपुर के चार लोगों की एक टीम ने इस स्कीम के तहत 140 लोगों से ठगी की, जिसमें एक असिस्टेंट प्रोफेसर से ही 36 लाख रुपये ऐंठ लिए गए।


कैसे होता था ठगी का खेल?

1. कॉल कर बनाया शिकार – ठगों की टीम पहले लोगों को कॉल करके उन्हें आकर्षक लोन ऑफर के बारे में बताती थी।

2. बिना बैंक जाए लोन देने का लालच – पीड़ितों को बताया जाता था कि वे घर बैठे ही लाखों रुपये का लोन पा सकते हैं।

3. प्रोसेसिंग फीस के नाम पर रकम वसूली – लोन की प्रोसेसिंग फीस और अन्य चार्जेस के नाम पर मोटी रकम ली जाती थी।

4. फर्जी दस्तावेज और बैंक अकाउंट – ठगों ने कई फर्जी बैंक अकाउंट बना रखे थे, जहां पैसे ट्रांसफर कराए जाते थे।


पढ़े-लिखे लोग ही थे निशाने पर:

इस स्कीम में खासतौर पर शिक्षित और नौकरीपेशा लोगों को टारगेट किया गया। इसका कारण यह था कि ऐसे लोग आसानी से लोन लेने में रुचि दिखाते हैं और ज्यादा सवाल-जवाब नहीं करते।


140 से ज्यादा लोग बने शिकार:

अब तक की जांच में सामने आया है कि इस गिरोह ने रायपुर और आसपास के इलाकों में करीब 140 लोगों से करोड़ों रुपये ठगे हैं। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की संभावना है।


सावधान रहें, सतर्क रहें:

अनजान कॉल्स पर भरोसा न करें।

बिना जांचे-परखे किसी को पैसे न दें।

बैंक से ही आधिकारिक रूप से लोन लेने की प्रक्रिया अपनाएं।

अगर आपको ऐसा कोई फर्जी लोन ऑफर मिले तो तुरंत साइबर सेल को सूचित करें।




कोई टिप्पणी नहीं

Girl in a jacket