कार से 3 करोड़ की ज्वेलरी और 8.40 लाख कैश जब्त, पूछताछ के बाद छोड़ा: कवर्धा: रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे-30 पर बुधवार देर रात पुलिस ने एक का...
कार से 3 करोड़ की ज्वेलरी और 8.40 लाख कैश जब्त, पूछताछ के बाद छोड़ा:
कवर्धा: रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे-30 पर बुधवार देर रात पुलिस ने एक कार से करीब 3 करोड़ रुपए की सोने की ज्वेलरी और 8.40 लाख रुपए नकद बरामद किए। कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान कार को रोका, जिसमें दो लोग सवार थे।
डीएसपी कृष्ण कुमार चंद्राकर ने बताया कि कार सवारों से सोने और नकदी से जुड़े दस्तावेज मांगे गए, लेकिन वे तत्काल कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इसके बाद पुलिस ने गहने और नकदी जब्त कर ली और दोनों लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।
जांच के दौरान आरोपियों ने आवश्यक दस्तावेज पेश किए, जिसके बाद पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। हालांकि, पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में ज्वेलरी और कैश कहां ले जाया जा रहा था।
फिलहाल, आयकर विभाग और अन्य संबंधित एजेंसियों को इस मामले की जानकारी दे दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं