1.65 करोड़ की ज्वेल लोन ठगी: EOW ने ओडिशा से महिला असिस्टेंट मैनेजर को दबोचा: रायपुर: छत्तीसगढ़ की ACB-EOW टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ए...
- Advertisement -
![]()
1.65 करोड़ की ज्वेल लोन ठगी: EOW ने ओडिशा से महिला असिस्टेंट मैनेजर को दबोचा:
रायपुर: छत्तीसगढ़ की ACB-EOW टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बैंक की महिला असिस्टेंट मैनेजर को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उसने बंद खातों के जरिए फर्जी ज्वेल लोन जारी कर 1 करोड़ 65 लाख रुपये की हेराफेरी की।
गिरफ्तार महिला, अंकिता पाणिग्रही, ओडिशा के बरगढ़ में पकड़ी गई। जांच एजेंसी ने उसे पुलिस रिमांड पर लिया है और उससे पूछताछ जारी है। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो के मुताबिक, यह एक संगठित बैंक धोखाधड़ी का मामला है, जिसमें और भी लोगों की भूमिका सामने आ सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं