दुर्ग में मूकबधिर युवती से छेड़छाड़, आरोपी चाचा की मोहल्ले वालों ने की पिटाई; परिजनों ने थाने के बाहर किया हंगामा: दुर्ग : जिले में एक 19 ...
- Advertisement -
![]()
दुर्ग में मूकबधिर युवती से छेड़छाड़, आरोपी चाचा की मोहल्ले वालों ने की पिटाई; परिजनों ने थाने के बाहर किया हंगामा:
दुर्ग :जिले में एक 19 वर्षीय मूकबधिर युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पीड़िता के परिजनों के मुताबिक, मंगलवार को युवती घर में सो रही थी तभी उसका मुंह बोला चाचा तामेश्वर यादव (35) वहां पहुंचा और उसका हाथ पकड़ लिया। विरोध करने पर आरोपी ने युवती का मुंह दबा दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही मोहल्ले में हड़कंप मच गया। गुस्साए स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़कर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया।
इसके बाद पीड़िता के परिजन शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचे, जहां उन्होंने जमकर हंगामा किया और सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं